राहुल के इस्तीफे के बाद महागठबंधन में बवाल, कांग्रेसी विधायक ने मांगा तेजस्वी का इस्तीफा

City Post Live - Desk

राहुल के इस्तीफे के बाद महागठबंधन में बवाल, कांग्रेसी विधायक ने मांगा तेजस्वी का इस्तीफा

सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफो को लेकर नहीं माने और अंततः उन्होंने एलान कर दिया कि वे अब कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं है इसलिए पार्टी दूसरा अध्यक्ष चुन ले। मोती लाल बोरा को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस में इस बदलाव का असर बिहार में महागठबंधन पर पड़ने लगा है। कांग्रेसी विधायक राजेश कुमार के बयान के बाद महागठबंधन के अंदरखाने गर्माहट बढ़ गयी है।

मीडिया रिपेार्ट्स के मुताबिक कांग्रेस विधायक और पार्टी के चीफ व्हिप राजेश कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को राहुल गांधी से सीख लेने की जरूरत है।कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी से सीख लेते हुए बिहार में महागठबंधन के नेताओं को भी पहल करनी चाहिए।

महागठबंधन की मजबूती के लिए नेतृत्व में बदलाव जरूरी है और तेजस्वी यादव को भी राहुल गांधी का अनुसरण करना चाहिए। कांग्रेसी विधायक के इस बयान के बाद भविष्य के संकेत मिलने लगे हैं। राजद और कांग्रेस के बीच भविष्य में टकराव बढ़ना तय है।

Share This Article