राहुल गांधी का मिशन 2020 शुरू, बिहार के नेताओं के साथ की वर्चुअल मीटिंग.

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना काल में भी बिहार के तमाम राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनावी मोड में दिख रहे हैं। चुनावी तैयारियों को लेकर हर राजनीतिक दल के अंदरखाने हलचल तेज है। कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गये हैं। वे आज सुबह 11 बजे से बिहार के कांग्रेसी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में बिहार के तमाम बड़े नेता, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, वर्किंग कमिटी, इलेक्शन कमिटी, कैंपेनिंग कमेटी के साथ-साथ जिलाध्यक्षों से लेकर प्रखंड अध्यक्षों तक को जोड़ा गया है। इस वर्चुअल संवाद में कांग्रेस के अलग-अलग इकाइयों के प्रतिनिधि भी जुड़ेंगे इनमें महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई के साथ-साथ सभी मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और उनके जिलाध्यक्षों से राहुल गांधी सीधा संवाद करेंगे।

राहुल गांधी के संवाद कार्यक्रम को लेकर बिहार कांग्रेस से उत्साहित है। इसके पहले राहुल गांधी जुलाई के पहले हफ्ते में वर्चुअल संवाद कर चुके हैं लेकिन उसका विस्तार इतना व्यापक नहीं था।

TAGGED:
Share This Article