सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले की सीबीआई जांच भले शुरू हो गई हो लेकिन इसको लेकर राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.राहुल गांधी ने ट्वीट किया है-, ‘आश्वासन बाबू और सुशासन बाबू की कहानी. हमने सुना है कि जिसको चुना है, उसने ‘बेटी बचाओ’ का केवल नारा ही दिया है’.
माना जा रहा है कि इस ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष ने सुशासन का वादा करने वाले नीतीश कुमार और बेटी बचाओ का नारा देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी दोनों पर एक साथ निशाना साधा है.ट्वीट के साथ ही राहुल ने बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले को लेकर एक खबर पोस्ट की है, जिसमें मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में रहने वाली 42 बच्चियों में से 34 के साथ बलात्कार की पुष्टि की गई है.
गौरतलब है कि यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई. 31 मई को बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे इन बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया गया. अब इस मामले की सीबीआई जांच शुरू कर चुकी है लेकिन राजनीति थामने का नाम नहीं ले रही .