बालिका गृह रेपकांड: दिल्ली के जंतर-मंतर पर तेजस्वी देंगे धरना, केजरीवाल-राहुल देगें साथ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर अब दिल्ली जायेगें तेजस्वी यादव.. आज गुरुवार 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस  मामले पर स्वतः संज्ञान लिए जाने के बाद अब तेजस्वी यादव ने 4 अगस्त, शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक बड़े धरना का आयोजन करने का एलान कर दिया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित इस धरने में विपक्षी दलों के सारे नेता शामिल होगें. तेजस्वी यादव ने आज गुरुवार की शाम ट्वीट किया है कि बिहार की नीतीश सरकार द्वारा संरक्षित और प्रायोजित मुजफ्फरपुर सामूहिक रेप मामले के विरोध में शनिवार, 4 अगस्त को जंतर-मंतर पर धरना का आयोजन करेंगे. उन्होंने सभी दलों और आम लोगों से इस धरना में भाग लेने की अपील की है.

तेजस्वी यादव के इस धरना कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हो सकते हैं. अरविंद केजरीवाल ने इस धरने में शामिल होने को अपनी सहमति प्रदान कर दी है. हालांकि उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, लेकिन एक पत्रकार के ट्वीट को उन्होंने रिट्वीट करके अपनी सहमति दी है. बताया यह भी जा रहा है कि इस धरना में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह मैं सामने आए इस सामूहिक यौन शोषण के मामले को लेकर आज गुरुवार को भी बिहार बंद किया गया था. बिहार बंद का आयोजन लेफ्ट पार्टियों ने किया था. इसे राजद सहित अन्य विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त था. बिहार में आज इस बंद का असर भी देखने को मिला. पूरे राज्य में कई जगहों पर ट्रेन रोकी गई. सड़क जाम किए गए. राजधानी पटना में इस वजह से सभी बड़े स्कूल भी बंद रहे. कई अन्य जिलों से भी बंद के दौरान जनजीवन के प्रभावित होने की खबरें आई हैं.

Share This Article