सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में प्रधानमंत्री के मन की बात को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुना। गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात से लोगों से सीधे जुड़ते हैं आज मन की बात में जल की समस्या पर या अन्य जो प्रेरणादायक चीज है उनको देश की जनता के सामने रखा हैं।
प्रधानमंत्री समाज से ही मुद्दों को लेकर समाज के बीच रखने का काम करते हैं ये देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो सलाह भी मांगते हैं और देश को बीच रखकर लोगों से सीधे जुड़ते हैं। प्रधानमंत्री के मन की बात पर राहुल गांधी द्वारा हिम्मत है तो किसान की बात करें जॉब की बात वाली ट्वीट को लेकर निशाना साधा है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि हिम्मत है तो किसानों की बात राहुल गांधी संसद में करते, वे जीत कर आए हैं लेकिन कभी भी उन्होंने किसान क्लोज की बात संसद में नहीं की, वह हमेशा बचकाना बात संसद में करते रहते हैं कभी राफेल में रुपए लेने की बात कहते हैं तो कभी मंत्रालय नहीं होने की चर्चा करते हैं। वे हिटलर के मंत्री ग्योब्लस की सिद्धांत को स्थापित करने में जुटे हैं। राहुल गांधी को गांव की ओर जाना चाहिए और सोचना चाहिए कि गांव के लोग उनका किस तरह से मजाक बनाते हैं।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट