अविश्वास प्रस्ताव : राहुल के वार से भाजपा हुई घायल, बाद पीएम मोदी को गले लगाया

City Post Live - Desk

अविश्वास प्रस्ताव : राहुल के वार से भाजपा हुई घायल, बाद पीएम मोदी को गले लगाया

सिटी पोस्ट लाइव : संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर वार किया. स्पीच के शुरुआत से  ही राहुल भाजपा पर बेहद आक्रमक तेवर अपनाते  दिखें. गुरुवार शाम से ही भूकंप लाने वाली स्पीच का इन्तजार कर रहे भाजपा को थोड़ी निराशा हाथ लगी. ऐसा नहीं की राहुल के वार से भाजपा घायल नहीं हुई लेकिन अपने स्वाभाविक अंदाज से राहुल विपक्ष के हँसी से बच नहीं सके. राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत युवाओं के रोजगार की समस्याओं से की. लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने देश को जुमले दिए, पीएम मोदी 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा किया था लेकिन दिया सिर्फ 4 लाख युवाओं को, जबकि पडोसी चीन 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है और मोदी सरकार सिर्फ 400 युवाओं को 24 घंटे में रोजगार दे पाती है.

राहुल ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार देने के बदले कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ,  कभी कहते हैं कि दुकान खोलो. जो साबित करता है कि ये सरकार पूरी तरह से खोखली है. राफेल से हमला करते हुए राहुल ने कहा कि राफेल हवाईजहाज की हमारी डील में इसका दाम 520 करोड़ रुपये था,  मगर पता नहीं क्या हुआ प्रधानमंत्री जी फ्रांस गये और जादू से हवाईजहाज का दाम 1650 करोड़ रुपये हो गया. राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री ने आंकड़े बताने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने यू-टर्न ले लिया. राहुल गांधी ने कहा, रक्षा मंत्री ने कहा था कि राफेल डील पर फ्रांस के साथ एक गोपनीय संधि हुई है. इस बारे में जानने के लिए मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से व्यक्तिगत रूप से मिला और पूछा कि क्या ऐसी कोई संधि हुई है, इस पर राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी कोई संधि नहीं हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने पीएम के दबाव में देश से झूठ बोला.

राफेल पर राहुल के बयान के बाद लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ,  बीजेपी सांसदों ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई. हंगामा के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी, बाद में फिर कार्यवाही शुरू हुई और राहुल गांधी ने सदन में अपनी बात रखी. इस दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसी बातें कही जिसे सुनकर प्रधानमंत्री हंसने लगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- ‘प्रधानमंत्री अपनी आंख मेरी आंख में नहीं डाल सकते हैं.’ ये सुनकर प्रधानमंत्री हंसने लगे. पीएम को हंसते देख राहुल ने कहा कि मैं उन्हें हंसते हुए देख रहा हूं. लेकिन  उनके अंदर नर्वसनेस है और वह मुझसे दूर इधर उधर देख रहे हैं. ये बात मैं समझ सकता हूं. वह मेरी आंखों में आंख नहीं डाल सकते हैं. मैं यह सब देख सकता हूं क्योंकि प्रधानमंत्री सत्यवादी नहीं रहे है. हालांकि भाषण ख़त्म होने के बाद पीएम मोदी की सीट पर जाकर उन्हें गले लगाया. पीएम ने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी.

Share This Article