सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रो राकेश कुमार सिन्हा ने कहा है कि गंगा नदी पर शाम्हो-मटिहानी पुल निर्माण पर राहु-केतु की छाया नहीं पड़ी तो आगामी जून माह तक टेंडर जारी हो जाएगा। हालांकि उन्होंने खुलासा नहीं किया कि राहु-केतु नक्षत्र है या कोई अन्य छाया। राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सांसद प्रो. सिन्हा के इस वक्तव्य को राजनीतिक बयान के रूप में लिया जा रहा है। दरअसल राकेश सिन्हा शाम्हो और मटिहानी के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण की मांग राज्यसभा में की थी जिसके बाद इस पर पहल हुई है।
सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि डीपीआर बना था लेकिन कुछ शिकायत की वजह से उसे रोका गया जिससे एक साल का समय बर्बाद हुआ था अब एक दूसरी कंपनी को डीपीआर बनाने दिया गया था जो बन गया है जून माह तक टेंडर हो जाएगा। दरअसल शाम्हो प्रखंड बेगूसराय जिले का हिस्सा है लेकिन वहां जाने के लखीसराय जिला होकर जाना पड़ता है जबकि शाम्हो मटिहानी पुल बन जाने दूरी घटने के साथ की लाभ होगा।
वहीं बिहार को विशेष राज्य दर्जा के सवाल पर कहा कि बिहार में भाजपा जदयू गठबंधन अच्छा से चल रहा है। भाजपा और जदयू के सर्वोच्च नेता सक्षम है कि कब क्या किया जाए क्या कहा जाए यह निर्णय लेने में। इसलिए इस पर व्यक्ति गत टिप्पणी नहीं करना चाहिए। दरअसल सांसद राकेश सिन्हा मंगलवार की रात सुह्दनगर नगर मोहल्ले में बुद्धिजीवी संगम समारोह में हिस्सा लिया और उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी। इसके पूर्व मंगलवार को दिनभर राकेश सिंहा बेगूसराय रेलवे स्टेशन साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन और लखमीनिया रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं को लेकर चर्चा की थी।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट