मांझी पर RJD का तंज, रघुवंश ने कहा-ज्यादा सीटें लेने के लिए ऐसा बोल रहे हैं मांझी

City Post Live

मांझी पर RJD का तंज, रघुवंश ने कहा-ज्यादा सीटें लेने के लिए ऐसा बोल रहे हैं मांझी.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने के ऐलान को लेकर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने जीतनराम मांझी पर तंज कसते हुए कहा है कि कुछ ज्यादा सीटें लेने के लिए मांझी इस तरह का दबाव बना रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए नेता लोग इस तरह की बातें करते हैं. सब लोगों को मना लेंगे.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि संधर्ष शुरू होगा तो सभी एक साथ आ जाएंगे. किसी को घमंड में नहीं रहना चाहिए क्योंकि  जब लड़ाई होने लगेगी तो सब का घमंड टूट जाएगा. लोगों को बैठ कर बातें करनी चाहिए हवा में बात नहीं करनी चाहिए.रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार के खिलाफ आरजेडी अब लड़ाई .अब आंदोलन की शुरूआत हो रही है. जेल भरो आंदोलन तक होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 72 लाख सदस्य संघर्ष करने के लिए तैयार हो रहे हैं। एनडीए सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरु होगी.

गौरतलब है कि जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर चुके हैं. आज महागठबंधन के साझा प्रेस कांफ्रेंस से भी उनकी पार्टी ने दुरी बना ली.हालांकि कांग्रेस पार्टी के सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मांझी जी कहीं नहीं जायेगें. वो हमेशा महागठबंधन में बने रहेगें.

Share This Article