रघुवंश सिंह ने रख दी है नीतीश कुमार के सामने महागठबंधन में आने के लिए बड़ी शर्त.
सिटी पोस्ट लाइव :RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने की संभावना व्यक्त की है. वैसे तो रघुवंश प्रसाद शुरू से ही नीतीश कुमार के साथ चलने के पक्षधर रहे हैं लेकिन इसबार उन्होंने नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने के लिए एक बड़ी शर्त रख दी है. उन्होंने शर्त रखी है कि सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने के वावजूद भी अगले विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे, नीतीश कुमार नहीं.
वैशाली के भगवानपुर में रघुवंश प्रसाद सिंह ने सदन में सीएम नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच के विधानसभा सत्र के दौरान हुई मुलाकात को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि यह शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए महागठबंधन के नेताओं को एक होना ही होगा. इसकी भविष्यवाणी मैंने पहले ही कर दी थी. हालांकि उन्होंने एक बार फिर नया समीकरण कब तैयार होगा. इसका समय निर्धारित नहीं बताया. उधर कल RJD नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने भी कहा था कि दोनों नेताओं की मुलाकात ने संशय में डाल दिया है. उन्होंने कहा की दोनों नेता एक दुसरे से मिल रहे हैं. एक दुसरे को शुभकामना दे रहे हैं.