सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली एम्स में भर्ती रघुवंश प्र सिंह ने अपना इस्तीफा एक सामान्य पन्ने पर लिखकर भेजा है. इसमें उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) को संबोधित करते हुए लिखा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे-पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं. पार्टी नेता कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया. मुझे क्षमा करें.
रघुवंश प्रसाद सिंह राज्य सभा नहीं भेजे जाने से नाराज थे.विधान परिषद् के चुनाव में भी उनसे कोई राय मशविरा नहीं इया गया.तेजस्वी यादव ने इस बीच रामा सिंह को पार्टी में लेने की कोशिश कर आग में घी डालने का काम किया.उन्होंने रामा सिंह का जमकर विरोध किया.यही कारण है कि रामा सिंह को अभी तक राजद में जगह नहीं मिल सकी है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने फोन पर बातचीत में कहा था कि हमने एक बार जो फैसला कर लिया तो उससे पीछे नहीं हट सकते हैं. हमने न तो कभी अपने सिद्धांतों से समझौता किया है और न ही आगे करेंगे.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने बताया कि तेजस्वी यादव ने एम्स में आकर मेरे स्वास्थ्य का हालचाल जाना जो मुझे अच्छा लगा, लेकिन हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया है और उसे हरगिज़ वापस नहीं लेंगे. बता दें कि बीते 9 सितंबर को खबर आई थी कि रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत दोबारा बिगड़ गई थी और उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था. फिलहाल वे एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं.