AIMS कोरोना का ईलाज करवा रहे हैं रघुवंश प्रसाद सिंह, क्या हालचाल है, जानिये.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की तबियत में सुधार हो रहा है.अब सांस लेने में उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं है.पटना एम्स के डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल में जुटे हुये हैं.खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय रोज उनके स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टर से ले रहे हैं.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी एम्स के डायरेक्टर को फोन कर रघुवंश बाबू का हालचाल ले रहे हैं.

गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद पटना एम्स में भर्ती हैं.उन्हें ऑक्सीजन पर शुरू में रखा गया था लेकिन अब सामान्यढंग  सांस लेने लगे हैं.उनके फेफड़े का संक्रमण कम हुआ है.तबियत में लगातार सुधर आ रहा है.लेकिन अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं.उनके संपर्क में आनेवाले 400 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.250 गावं के लोग हैं और बाकी मुजफ्फरपुर से हैं.अभीतक रिपोर्ट नहीं आई है.उनके संक्रमण को पटना में 4 जून को हुए उनके प्रेस कांफ्रेंस से जोड़कर देखा जा रहा है.उस दिन अपने घर पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया था.प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता और प्रेसवाले उनके साथ सट सट कर बैठे थे.रघुवंश बाबू ने वहीँ खांसना शुरू कर दिया था.

रघुवंश बाबू के करीबी लोगों का कहना है कि रघुवंश बाबू राज्य सभा भेजें जाने की उम्मीद लगाए हुए थे.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.अब जब MLC का चुनाव चल रहा है, उनसे कोई सलाह नहीं ली जा रही है.पार्टी में इस तरह की हो रही उपेक्षा से वो दुखी हैं.उन्होंने पार्टी दफ्तर जाना भी बंद कर दिया था.लालू यादव के समझाने पर वो पार्टी के लिए काम तो कर रहे थे.लेकिन पार्टी दफ्तर जाना छोड़ दिया था.

 

Share This Article