फिर गुस्से में हैं रघुवंश प्रसाद, इस बार नीतीश पर तेजप्रताप के बयान से नाराज हैं
सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह एक बार फिर नाराज है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की कार्यशैली और उनके बयानों से लंबे वक्त तक भड़के रहे रघुवंश प्रसाद सिंह को लालू ने मनाया तो वे शांत हुए लेकिन एक बार फिर उनकी नाराजगी सामने आयी है। इस बार वे तेजप्रताप यादव के बयान से नाराज हैं। नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर रघुवंश प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को फटकार लगाई है.
रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि तेज प्रताप यादव को ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा का राजनीति में कोई स्थान नहीं है, ये सब हास्यास्पद लगता है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि राजनीति में विचारधारा की लड़ाई है. जनता के सवाल हैं, विकास के मुद्दे हैं. जनता की भलाई और विकास से जुड़े मुद्दे पर लड़ने का हक विपक्ष को है, लेकिन राजनीति में ऐसी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग सही नहीं है.