फीस बढ़ोतरी को लेकर JNU छात्रों का हंगामा, शांति बहाली के लिए HRD ने गठित की कमेटी

City Post Live - Desk

फीस बढ़ोतरी को लेकर JNU छात्रों का हंगामा, शांति बहाली के लिए HRD ने गठित की कमेटी

सिटी पोस्ट लाइव : जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर JNU छात्रों का हंगामा, शांति बहाली के लिए HRD ने गठित की कमेटीनयू में फीस बढ़ोतरी और नए हॉस्टल मैनुअल को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं इसी बीच जेएनयू में शांति बहाली के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन वीएस चौहान की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी विद्यार्थियों और प्रशासन से बात करके कोई हल निकालेगी।

बढ़ी हुई फीस को पूरी तरह से वापस लेने की मांग पर अड़े छात्र आज संसद की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं भारी पुलिस बल उनको रोकने में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि संसद के आस-पास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। छात्रों को किसी भी कीमत पर संसद तक जाने नहीं दिया जाएगा। छात्रों को जेएनयू कैंपस के पास ही रोक दिया जाएगा। जेएनयू में हजारों की संख्या में जुटे छात्र-छात्राओं ने परिसर में पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया। इसके साथ ही वे संसद भवन की ओर बढ़ने लगे। इस पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें एक बार फिर रोक दिया। जेएनयू कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस मार्च को मंडी हाउस से आगे बढ़ने नहीं देंगे।

दिल्ली पुलिस की 9 कंपनी फोर्स जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल है को कैंपस में तैनात किय गया है। 1200 पुलिसकर्मी इस समय जेएनयू कैंपस के बाहर तैनात हैं। इस क्रम में उनकी पुलिस से झड़प भी हुई है। पुलिस ने कई छात्र- छात्राओं को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस का कहना है कि इस मार्च के लिए छात्रों को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। वहीं जेएनयू छात्रसंघ का कहना है कि फरवरी 2019 की सीएजी रिपोर्ट के अनुसार सेकेंड्री और हायर एजुकेशन से 94 हजार करोड़ रुपयों का इस्तेमाल नहीं हुआ। सीएजी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि

Share This Article