मुंगेर की नयी DM बनीं रचना पाटिल, मानवजीत सिंह ढिल्लो SP नियुक्त किए गये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव आयोग के निर्देश पर मुंगेर की नई डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो नियुक्त किये गए। दोनों अधिकारियों ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से मुंगेर के लिए उड़ान भरी। वे तत्‍काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करेंगे।

इससे पहले डीएम और एसपी हटाए जाने के बाद डीआईजी मनु महाराज ने कमान संभाल ली। मुंगेर में फ्लैग मार्च निकाला गया। डीआईजी मनु महाराज खुद सुरक्षा बलों और पुलिस अफसरों संग सड़कों पर दौड़ते नजर आए।बता दें कि पिछले सोमवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज और फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद शहर की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि
सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

अपर मुख्य निवार्चन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आयोग ने मुंगेर के हालात को ध्यान में रखते हुए डीएम और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि आयोग ने मगध के प्रमंडलीय आयुक्त असंगा चुबा आओ को पूरे प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 26 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुयी फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये थे । वहीं इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस बर्बर तरीके से विसर्जन जुलूस में जा रहे लोगों को पीटती दिख रही है।

Share This Article