राबड़ी ने वोटरों को कहा था बिकाऊ, बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना-‘सूपड़ा साफ हुआ तो वोटर बिकाऊ हो गये’
सिटी पोस्ट लाइवः कल राजद के 23 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक विवादित बयान दे दिया था। दरअसल उन्होंने वोटरों को बिकाऊ कहा था। राबड़ी ने कहा था कि लोग पैसे लेकर वोट दे देते हैं। बीजेपी ने अब राबड़ी के इस बयान पर नाराजगी जतायी है और उनपर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डा. निखिल आनंद ने राबड़ी देवी पर जमकर हमला बोला है।
आदरणीय @RabriDeviRJD चाची!
लोकतंत्र में जनता किसी की जागीर नहीं है। लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने के बाद @RJDforIndia का वजूद संकट में देख आप शायद भयाक्रांत है। इसी जनता ने वोट देकर आपको भी सत्ता सौंपी थी। सत्ता के सपना बनते ही #बिहार की जनता को बिकाऊ बोलना ठीक नहीं है चाची🙏🏻 https://t.co/fDmEDiuZfw
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) July 5, 2019
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि…लोकतंत्र में जनता किसी की जागीर नहीं है। लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने के बाद @RJDforIndia का वजूद संकट में देख आप शायद भयाक्रांत है। इसी जनता ने वोट देकर आपको भी सत्ता सौंपी थी। सत्ता के सपना बनते ही बिहार की जनता को बिकाऊ बोलना ठीक नहीं है।