सिटी पोस्ट लाइव: उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं, इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. दरअसल, राबड़ी देवी ने यूपी में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव नामांकन में हुई हिंसा और लखीमपुर खीरी जिले में एक समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर हमला बोला है.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये द्रौपदी और महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की है और लिखा है कि, “उत्तर प्रदेश में राक्षस राज है। किस मुँह से वो अपने को बाबा और योगी कहता है। यह तो ढोंग की पराकाष्ठा है। पुलिस के भेष में गुंडे क़ानून की रखवाली कर रहे है।” उन्होंने ने साफ़-साफ़ कहा है कि, यूपी में राक्षस राज चल रहा है. साथ ही उन्होंने यूपी सरकार को गुंडों को रखने वाली सरकार करार दिया है.
उत्तर प्रदेश में राक्षस राज है। किस मुँह से वो अपने को बाबा और योगी कहता है। यह तो ढोंग की पराकाष्ठा है।
पुलिस के भेष में गुंडे क़ानून की रखवाली कर रहे है। pic.twitter.com/pZ9TrKUC8z
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 10, 2021
बता दें कि, इससे पहले बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी यूपी सरकार पर यूपी में जंगलराज होने के आरोप लगाए थे. साथ ही यह भी बता दें कि, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के नामांकन में लखीमपुर खीरी जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रितु सिंह ने सरकार के लोगों पर नामांकन करने जा जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट के साथ कपडे फाड़ने का आरोप लगाया था. हालांकि, इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए एसएचओ समेत थाने के सभी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया था.