पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के एलान पर बोलीं राबड़ी देवी-‘उनको तो भागना हीं था’
सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कहा जाता रहा है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल खूब करते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोगों से जुड़ने का प्रयास करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया से दूर होने का एलान कर सबको चैंका दिया है। इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम पर हमला किया है।
उन्होंने कहा है कि जनता से हर दिन झूठ बोलने वाले को एक ना एक दिन भागना ही था। झूठ और झांसे का खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है। बता दें इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, प्रधानमंत्री जी आप नफरत छोड़ दीजिए सोशल मीडिया छोड़ने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया के अलग-अलग अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में शुमार हैं। वहीं उनके द्वारा सोशल मीडिया से दूर होने की बात के बाद देश के आमलोगों ने उनसे ऐसा नहीं करने की अपील की है।
Comments are closed.