दहेज़ प्रताड़ना का केस दर्ज होने के बाद संकट में हैं राबड़ी देवी, हो सकती है पूछताछ.
सिटी पोस्ट लाइव : लालू परिवार गंभीर संकट में है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी के द्वारा राबड़ी देवी, मिसा भारती और तेजप्रताप यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है. मामला बहुत गंभीर है और पुलिस बहुत जल्द पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी से पूछताछ कर सकती है. पुलिस के अनुसार लालू की बहू ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी, पति तेजप्रताप यादव और बड़ी ननद मीसा भारती के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस किया है.
ऐश्वर्या ने परिवार के तीन सदस्यों के अलावा दो सुरक्षाकर्मियों पर भी केस किया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पटना महिला थाना की थानेदार आरती जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पटना महिला थाना की थानेदार आरती जायसवाल ने बताया कि अनुसंधान में जो प्रक्रिया है उसको पूरा किया जाएगा.
इस बीच राबडी देवी और ऐश्वर्या रे के बीच हुई झड़प का चश्मदीद गवाह सामने आ गया है. ये गवाह कोई और नहीं बल्कि आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव हैं. शक्ति सिंह यादव ने सिटी पोस्ट लाइव से बताया कि ऐश्वर्या को जो रूप उन्होंने कल देखा वह बड़ा ही भयानक था. वह बेहद आकरामक थी. उन्होंने ही राबडी देवी को चोट पहुंचाई है और हैरत की बात है आरोप राबडी देवी पर लगा दिया है. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि उनकी समझ में ये बात नहीं आ रही है कि राबडी देवी कैसे उनके साथ अकेले रहने की हिम्मत जुटा पाती हैं. शक्ति सिंह ने कहा कि ऐश्वर्या राय ने जो जो शब्द राबडी देबी के लिए इस्तेमाल किया हा-“ जाहिल-अनपढ़-गंवार “ और ऐसे शब्द जिसको वो दुहरा नहीं सकते.