राबड़ी देवी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, वीर सपूतों को किया नमन
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने सरकारी आवास पर आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पत्रकारों से वार्ता करते हुए राबड़ी देवी ने देश के उन तमाम वीर सपूतों की कुर्बानियों को नमन किया और राज्य एवं देश वसियों से अपील किया कि वे देश की आजादी और अखंडता को हर कीमत पर बनाये रखे.
उन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिये लाखों वीर सपूतों की कुर्बानियों को नमन किया और कहा कि हम सब उन वीर सपूतों को सदा याद रखें और उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा मे निरंतर प्रयास करें. इस मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, आलोक मेहता, अब्दुल गफूर, विधायक समीर कुमार महासेठ, रेखा पासवान, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी उपस्थित थे.