RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राबड़ी देवी को नहीं मिली जगह, तारकिशोर प्रसाद ने बताया दुभाग्यपूर्ण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. आगामी उपचुनाव को लेकर एक तरफ जहां एनडीए ने दोनों सीटों से अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है तो वहीं राजद में इसे लेकर हलचल मची हुई है. दरअसल, तेजप्रताप यादव को लेकर राजद की मुश्किलें लगातार बढ़ने की खबर सामने आ रही है. कुछ दिन पहले ही राजद के द्वारा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गयी. इस लिस्ट में राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम शामिल थे.

लेकिन, तेजप्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम शामिल नहीं है. जिसको लेकर तेजप्रताप यादव ने ट्विटर के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं, अब उस ट्वीट पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है. तारकिशोर प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि, ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि राबड़ी देवी मुख्यमंत्री रही है और वो महागठबंधन की बात छोड़ दीजिए, अपने दल में भी स्टार प्रचारक का स्थान नहीं मिल सका है.

साथ ही कहा कि, राष्ट्रीय जनतादल में जो परिवारवाद है और उसका जो नेतृत्व की लड़ाई है वो इस तरह से गिर गयी है कि उनके दो-दो उपमुख्यमंत्री उस परिवार में रहे हैं वो स्टार प्रचारक के रूप में नहीं दिख रहे हैं. उस परिवार से मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट निशा जी रही हैं, वो भी स्टार प्रचारक में नहीं है. परिवार में नेतृत्व की लड़ाई नीचे किस हद तक जा चुकी है. बता दें कि, तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि, “ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया… मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था… इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं,दशहरा में हम मां की ही अराधना करतें हैं ना जी”.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article