बेटी मीसा भारती के साथ रांची पहुंची हैं राबड़ी देवी, लालू से होनी है मुलाकात

City Post Live - Desk

बेटी मीसा भारती के साथ रांची पहुंची हैं राबड़ी देवी, लालू से होनी है मुलाकात

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती के साथ रांची पहुंच चुकी है। राबड़ी देवी रांची के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगी। लालू के जेल जाने के बाद लालू से उनकी यह पहली मुलाकात होगी। राबड़ी देवी एयरपोर्ट पर काले चश्मे में दिखी. कुछ दिन पहले ही राबड़ी देवी के आंख का ऑपरेशन हुआ है. आपको बता दें की वैसे तो लालू यादव से मुलाकात का दिन शनिवार तय किया गया है. लेकिन राबड़ी देवी स्पेशल परमिशन लेकर अपने पति लालू यादव से मुलाकात करेंगे.

वैसे शनिवार के दिन ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही उनसे मिलते हैं लेकिन ऐसी खबर है कि राबड़ी देवी को स्पेशल परमिशन मिला है. बता दें कि लालू के मुख्यमंत्री रहने के दौरान पशुपालन विभाग में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का चारा घोटाला किया गया था. अभी तक इस घोटाले से जुड़े चार मामलों में कोषागार से फर्जी धन निकासी के दोष में लालू को सजा घोषित हो चुकी है. इनमें दो मामले चाईबासा कोषागार के हैं, जबकि एक-एक मामला दुमका व देवघर कोषागार का है.

Share This Article