आज फिर भड़की राबड़ी-‘नीतीश-मंगल के इस्तीफे के बिना नहीं सुधरेगा बिहार’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के छठे दिन आज सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधा। राबड़ी ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार में आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही है। जब तक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं दे देते तब तक स्थिति नहीं सुधरेगी।
राबड़ी ने कहा कि चमकी बुखार से इतने बच्चों की मौत हो गयी और सरकार ने न तो किसी डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई की न हीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा दिलवाया। सरकार निर्लज है। उन्होंने कहा कि बिहार में डाॅक्टरों के कई पद खाली है जिस पर बहाली नहीं हो रही है। बजट को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार ने जब 5 सालों में कुछ नहीं किया तो अब बजट में क्या कर लेगी। आने वाला बजट आमलोगों का बजट नहीं होगा। पीएम मोदी सिर्फ घोषणाओं के बूते 5 साल तक राज करते रहे हैं।