तेजप्रताप से आज मिलने जा सकती हैं राबडी देबी, लालू के समधी कर रहे हैं मध्यस्थता
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली में अपने बड़े पुत्र विधायक तेजप्रताप यादव से मुलाकात कर सकती हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी और कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल दोनों के बीच मुलाकात कराने की कोशिशों में लगे हैं. पत्नी ऐश्वर्या के साथ चल रहे तलाक प्रकरण के बाद से ही तेजप्रताप वृंदावन एवं मथुरा में जमे हुए हैं. अभी तक उनकी परिवार से कोई मुलाकात नहीं हुई है. तेजप्रताप यादव ने राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी से संपर्क बने होने की खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि अगले एक महीने तक वो वृंदा वन में ही रहेगें.
सूत्रों के अनुसार आज दिल्ली के पटियाला कोर्ट में पेशी के बाद तेजस्वी और राबड़ी देबी तेजप्रताप यादव से मिलने वृंदा वन जा सकते हैं. इससे पहले भी तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर तेजप्रताप के आने की संभावना थी .लेकिन तेजप्रताप नहीं आए थे. अपनी पत्नी ऐश्वर्या व उनके परिवार की वजह से वे पटना नहीं आ रहे हैं. ऐसे में जब राबड़ी दिल्ली पहुंच रही हैं तो तेज प्रताप दिल्ली आकर मां से मुलाकात कर सकते हैं, इसकी संभावना बहुत कम ही है.
रविवार को राबडी देबी के पटना आवास पर तेजप्रताप की सास पूर्णिमा यादव पहुंची थीं. सूत्रों के अनुसार ऐश्वर्या राबडी देबी के साथ ही रह रही हैं. उनकी माता पूर्णिमा यादव को राबडी देबी ने रविवार को मछली भात खिलाने के लिए बुलाया था. लेकिन मीडिया में खबर चली कि वो राबडी आवास से रोते हुए निकली हैं. सूत्रों के अनुसार लालू यादव और चन्द्रिका राय का परिवार लगातार एक ज्योतिष की संपर्क में बने हुए हैं. ज्योतिषी ने एक साल तक इसी तरह विवाद जारी रहने की भविष्यवाणी की है.