चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कहा-जल्दी भेजिए केंद्र को लिस्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लॉकडाउन की वजह से लोगों को आर्थिक मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. वैसे लोग जो मजदूरी और रोज छोटा-मोटा धंधा कर अपना घर चलाते थे, वे इस लॉकडाउन से ज्यादा प्रभावित है. हालांकि राज्य सरकार ने उन्हें मुफ्त और कम कीमत पर राशन देकर थोड़ी राहत देने की कोशिश तो की. लेकिन कई अब भी इससे वंचित हैं. ऐसे लोगों के लिए चिराग पासवान ने सीएम नीतीश से आग्रह किया है.
बता दें केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि बिहार सरकार उन 14 लाख लोगों की सूची जल्दी भेजे जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत अनाज नहीं मिल पा रहा है, ताकि उनके लिए अनाज भेजा जा सके. अब इस मसले को लेकर रामविलास पासवान के सांसद बेटे व लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर लाभार्थियों की सूची केंद्र सरकार को न भेजने का आरोप लगाया है.
चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने तमाम प्रदेशों से बचे हुए लगभग 39 लाख राशन कार्ड धारकों की सूची जल्द भेजने को कहा है. जिसमें बड़ी संख़या लगभग 14.5 लाख बिहार प्रदेश के लाभार्थीयों की है. केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों के बाद भी बिहार सरकार ने अभी तक सूची नहीं भेजी है. जिसके कारण लगभग 14.5 लाख बिहारवासियों को राशन मुहैया करने में परेशानी बनी हुई है.
उन्होंने आगे लिखा जिनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है वह काफ़ी दिक़्कत में है. बिहार में लगभग 14.5 लाख लोगों को इससे जोड़ा जाना है लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक लाभार्थीयों की सूची केंद्र को नहीं दी है जिससे उन्हें राशन का लाभ नहीं मिल रहा है. मुझे विश्वास है जल्द नीतीश कुमार जी इसपर कदम उठाएँगे.