भाजपा के बागी होते सांसद, विधि व्यवस्था पर छेदी पासवान ने उठाये सवाल

City Post Live - Desk

भाजपा के बागी होते सांसद, विधि व्यवस्था पर छेदी पासवान ने उठाये सवाल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार एनडीए कुनबे के घटक दल और उनके सदस्य बागी होते जा रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा तो पहले ही अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं. लेकिन अब इन सबो में भाजपा सांसद छेदी पासवान भी शामिल होते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर भाजपा सांसद ने बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सचमुच लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई है. सासाराम में पत्रकारों से बातचीत में कहा की अधिकारी लूट मचाये हुए हैं तथा शिक्षा और स्वास्थ्य की भी स्थिति चौपट हो चुकी है. उन्होंने बिहार सरकार के कार्यकलापों पर सवाल खड़े किये तथा कहा कि आज स्थिति ये हो गयी है कि गरीब आदमी अगर थानों में जाता है तो उनके केस भी दर्ज नहीं हो पाते हैं. भाजपा सांसद ने बिहार के उद्योग धंधो को चौपट बताया तथा कहा कि बिहार मे कोई नयी उद्योग लगने नहीं जा रही है. उन्होंने स्कूली शिक्षा को चौपट करार दिया तथा कहा कि सरकार ने बच्चों को भिखमंगा बना दिया है. भाजपा सांसद ने एमडीएम का स्वरूप बदलने की भी मांग की है.

भाजपा सांसद के इन बयानों के बाद आशंका और भी पक्की होती जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अकेली मैदान में खड़ी होगी. गौरतलब है कि बिहार की राजनीति में उठा-पटक तेज होता दिखाइ रहा है. जहां उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है. वहीं आज सांसद छेदी पासवान का बयान अपने ही सरकार पर सवाल खड़े कर एनडीए के लोगों को असहज कर दिया है. बात दें कुछ दिनों पहले    नीतीश ने लालू से फोन कर हाल-चाल जाना था. जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में ये अफवाह फैलने लगी कि कहीं फिर नीतीश महागठबंधन में शामिल तो नहीं होंगे. हालांकि इसपर सफाई देने के लिए जदयू से लेकर भाजपा के प्रवक्ता सामने आये थे. लेकिन भाजपा सांसद द्वारा इस तरह के सवाल उठाने का मतलब है कि वो अप्रत्यक्ष रूप से सीएम नीतीश पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article