समाधान यात्रा से तेजस्वी यादव की दुरी को लेकर सवाल.
अरवल में तेज प्रताप नहीं हुए थे शामिल, भोजपुर के प्रभारी मंत्री के तौर पर तेजस्वी को होना है शामिल.
सिटी पोस्ट लाइव : आज गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोजपुर में समाधान यात्रा को लेकर पहुंचेगें. सबकी नजर भोजपुर जिला के प्रभारी मंत्री उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर टिकी हैं क्योंकि यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री का होना जरुरी होता है. मंगलवार को अरवल के समाधान यात्रा के दौरान की गई समीक्षा बैठक में लालू यादव के बड़े बेटे और वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी नहीं पहुंचे थे. वह अरवल जिला के प्रभारी हैं.अगर तेजस्वी यादव भी भोजपुर की समाधान यात्रा में शामिल नहीं होते हैं तो इसका मतलब साफ़ है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा को लेकर हर जिलों में पहुँच रहे हैं.जिलों में सरकार की तरफ चलाई जा रही योजनाओं का मौके पर जाकर जायजा ले रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिला के विकास की योजनाओं की समीक्षा भी कर रहे हैं.इस समीक्षा की बैठक में विभागीय अधिकारियों के अलावा जिला के प्रभारी मंत्री सांसद विधायक को भी रहने का निर्देश दिया गया है क्योंकि समाधान यात्रा के नोटिफिकेशन में मुख्यमंत्री के साथ जब जिला के विकास के कामों की समीक्षा बैठक होगी तो उसमें प्रभारी मंत्री को रहना है.
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरवल- जहानाबाद कि समाधान यात्रा पर थे. अरवल जिला के प्रभारी मंत्री होने के नाते लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव समीक्षा बैठक में भाग लेना चाहिए था. लेकिन तेज प्रताप यादव उस बैठक में नहीं पहुंचे. हालांकि, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहले चरण के समाधान यात्रा में पहला 2 दिन छोड़कर बाकी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थे.लगातार बैठकों में भाग ले रहे थे. लेकिन, बाद के दिनों में महागठबंधन के दलों के अंदर जिस तरह से बयानबाजी का दौर चल रहा है नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के संबंधों में खटास की बात कही जा रही है. शायद यही वजह है कि तेजस्वी यादव अब समाधान यात्रा से दूरी बनाने लगे हैं.
Comments are closed.