पुलवामा हमला : देश भर में गम और गुस्से का माहौल, लोगों ने निकला कैंडल मार्च

City Post Live - Desk

पुलवामा हमला : देश भर में गम और गुस्से का माहौल, लोगों ने निकला कैंडल मार्च

सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर में CRPF जवानों पर हुए हमले के बाद देश भर में गम और गुस्से का माहौल है. इतने जवानों हुए हमले के बाद लोग सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. देश भर में सभी जगहों के शिक्षण संस्थानों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं और विभिन्न दलों के लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर और शोक संवेदना प्रकट कर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. हमले के बाद लोगों ने सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया तथा नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

देश के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकला गया. इतना ही नहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद और वीर शहीद जिंदाबाद के नारे लगाये गए. बता दें आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार देशभर से आवाजें बुलंद हो रही हैं. इसमें मुस्लिम समुदाय से लेकर राजनीतिक व् गैर राजनीतिक संगठन भी शामिल है. मुजफ्फरपुर के एक मुस्लिम संगठन ‘हक ए हिंदुस्तान कमेटी’ के संयोजक तमन्ना हाशमी ने इसी क्रम में ऐलान किया है कि आतंकी अजहर मसूद और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का सिर कलम करके लाने वाले शख्स को संगठन 50 करोड़ का इनाम देगा.

Share This Article