पानी भरे गड्ढे में पलटी प्रचार गाड़ी, 4 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत जबकि 5 घायल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव जारी है जिसको लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार किये जा रहे हैं. इसी क्रम में नवादा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां, पानी भरे गड्ढे में एक प्रचार गाड़ी पलट गयी. जिसमें सवार करीब 4 बच्चों की मौत हो गयी. इतना ही नहीं उनमें से 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. फिलहाल उन सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जिले के असमा कझिया मार्ग की है.

इस घटना के बारे में ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि, एक प्रचार गाड़ी डीजे लगाकर प्रचार कर रही थी. तभी काफी संख्या में बच्चे डीजे पर चढ़ गए. इसके बाद अचानक से वह प्रचार गाड़ी एक पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. जिसके कारण बच्चे भी गिर गए. इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गयी तो वहीं 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है. खबर की माने तो, प्रत्याशी की पहचान लेदहा पंचायत के एक प्रत्याशी के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Share This Article