सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश जदयू कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना और उनका त्वरित समाधान किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को भी शामिल होना था लेकिन विभागीय कार्यों में व्यस्तता के कारण वे शामिल नहीं हो सके। इस दौरान दोनों मंत्रीगण ने प्रदेश कार्यालय पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में माननीय जल संसाधन मंत्री तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि गंगा उदगम योजना का काम काफी तेजी से चल रहा है और अगले साल तक इसका ट्रायल रन पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम को पहले ही पूरा कर लिया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण काम प्रभावित हुआ है। मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत गया, बोधगया और राजगीर में गंगा के पानी को स्वच्छ बनाकर सालों भर सप्लाई दिए जाने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया की। गया के फल्गू नदी में सालों भर पानी रहे इसको लेकर भी तेजी से काम चल रहा है और इस काम को 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं बिहार में बाढ़ की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखे जाने पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नहर और बराज बनाने की जो मांग कि है तो उन्हे पता होना चाहिए की नहर और बराज बाढ़ रोकने के लिए नहीं बल्कि सिंचाई के लिए होता है। उन्होंने कहा कि 15 साल के शासनकाल में उनके मंत्री ने विभाग का भट्टा बैठा दिया। दुर्गावती जलाशय परियोजना पर काम शुरू नहीं होने दिया। नीतीश कुमार की सरकार ने सभी प्रोजेक्ट को पुनर्जिवित किया। माननीय मंत्री ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य के अंदर 10 नदियों को इंट्रालिंकिंग करने की योजना पर काम हो रहा है।
वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ लगाया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है। वहीं माननीय मंत्री ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस के लिए अपना खून पसीना बहाया वे लोग कांग्रेस से निकल गये।
कांग्रेस पार्टी में बड़े नेताओं की क्या स्थिति है यह सभी लोग जानते हैं। जिन लोगों ने कांग्रेस को क्या नहीं कहा उन्हें महिमामंडित किया जा रहा है और जिन्होने खून पसीना बहाया वे आज कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ नए लोगों को पार्टी में लाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुराने लोगों को निकाला जा रहा है। पार्टी में व्याप्त असंतोष के कारण आसाम से लेकर बिहार और पंजाब तक सभी नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। उक्त अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।