पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ लगाये नारे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के विरोध में राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के बैनर तले गया के गांधी मैदान धरना स्थल के समीप रोड पर जमीन पर लेट कर प्रदर्शन किया गया. मुख्य सड़कों पर राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने रोड पर लेट कर सरकार विरोधी नारे लगाए. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जाहिर किया.

श्रमिक नेता के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष ललन प्रजापति, महासचिव शत्रुघन राय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. श्रमिक नेता के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल तथा घरेलू गैस के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है जो सहनशीलता और धैर्यता से बाहर होने जा रही है. लगातार बढ़ती से हम सभी लोग काफी पीड़ित हो रहे हैं और आर्थिक स्थिति प्रतिदिन कमजोर होते जा रही है. उपाध्यक्ष ललन प्रजापति ने कहा कि, पूरा देश इस समय महंगाई की मार झेल रहा है. किसान-मजदूरों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. देश कोरोना काल से गुजर रहा था.

इससे गरीबों के रोजी-रोटी, रोजगार पर ग्रहण लगता जा रहा है. देश की सबसे बड़ी 60 प्रतिशत की युवा आबादी रोजगार के अभाव में दर-दर भटक रही है. जबकि देश के मुखिया को इसकी चिंता नहीं है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि, पेट्रोल डीजल और रसोई गैस का दाम बढऩे से हर आदमी प्रभावित है. हर घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और लोग परेशान हैं. लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब ही नहीं है.

गया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article