सिटी पोस्ट लाइव :सभी लोगों के लिए आईफोन, स्विमिंग पूल वाला 3-मंजिला घर, प्रति घर को सालाना 1 करोड़ रुपये अंशदान, 20 लाख रुपये की कार, हर घर के लिए छोटे आकार का हेलीकॉप्टर, घरेलू काम करने के लिए रोबोट.ये वादा किया है मदुरै साउथ सीट (Madurai South Seat) से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय उम्मीदवार आर. सर्वानन (R. Saravanan) ने.तमिलनाडु में होने वाले विधान सभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) में राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवार कई चीजें मुफ्त में देने का वादा कर रहे हैं. कई पार्टियों ने जीत के बाद जनता को सोना, मोबाइल फोन, टीवी, पंखे, मिक्सर ग्राइंडर, वॉशिंग मशीन, गैस सिलेंडर और सोलर कुकर देने का वादा किया है.
मदुरै साउथ सीट (Madurai South Seat) से एक निर्दलीय उम्मीदवार आर. सर्वानन (R. Saravanan) ने सभी लोगों के लिए छोटे आकार का हेलीकॉप्टर, घरेलू काम करने के लिए रोबोट, यंग एंटरप्रेन्योर को 1 करोड़ रुपये फंड, दिव्यांगों के लिए हर महीने 10 लाख रुपये, हर घर के लिए एक नाव देने का ऐलान किया है.आर सर्वानन (R. Saravanan) ने 100 दिन की चांद पर यात्रा, क्षेत्र को ठंडा रखने के लिए 300 फीट ऊंचा कृत्रिम बर्फ से ढंका पहाड़, अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र और रॉकेट लॉन्चिंग फैसिलिटी देने की घोषणा की. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार ने लड़कियों को शादी के समय 800 ग्राम सोना देने का ऐलान किया है.
आर सर्वानन (R. Saravanan) के बड़े-बड़े वादों वाले पोस्टर शहर में लोगों के बीच चर्चा का केंद्र हैं. सर्वानन ने बताया कि ‘मेनस्ट्रीम पार्टियां सत्ता में आने के लिए बड़े-बड़े वादे करती हैं, लेकिन चुनाव में जीत के बाद जनता को भूल जाती हैं और अपने वादे पूरा नहीं करती हैं. अफसोस की बात है कि मुफ्त चीजों के चक्कर में लोग फंस जाते हैं. लोगों को जागरूक करने करने और फ्री के चक्कर में फंसने से बचाने के लिए मैंने यह ऐलान किया है.’ मैं तमिलनाडु के लोगों में जागरूकता पैदा करना चाहता था और उनसे उन उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह कर रहा हूं, जो लोगों की सेवा करेंगे ना की फ्री का वादा कर रहे हैं.’