एम्स में स्टेनोग्राफर, टेक्नीशियन, प्रोग्रामर व फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति
सिटी पोस्ट लाइव : टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, प्रोग्रामर, फार्मासिस्ट, स्टोरकीपर के पदों पर बहाल होने की अहर्ता रखनेवाले नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. ईन पदों पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में सीधी नियुक्ति होने जा रहा है. ग्रुप ए, बी और सी के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. एम्स ने ग्रुप ए बी और सी के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं.
विज्ञापन के अनुसार कुल 430 पदों पर सीधी नियुक्तियां होगी जिसमें साइंटिस्ट, स्टोरकीपर, टेक्नीशियन, प्रोग्राम फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पद शामिल हैं.एम्स के द्वारा ग्रुप ए ,बी और सी के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास लाइफ साइंस/केमिस्ट्री/कंप्यूटरसाइंस/बायोइनफॉर्मेटिक्स/इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी/ हेल्थकेयर मैनेजमेंट/जेनेटिक्स और बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी की डिग्री सहित अन्य संबंधित योग्यताएं अनिवार्य होनी चाहिए.
ग्रुप ए, बी और सी के रिक्त पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 15 सौ रूपए और एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस के अभ्य़र्थियों के लिए 12 सौ रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे. न्यूनतम 25 और अधिकतम 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है.उम्मीद है कि ईन पदों पर बहाली के लिए लाखों आवेदन आयेगें.