प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा को फिर फंसाया, टीवी डिबेट में नहीं दे पाये इस सवाल का जवाब
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर गौरभ बल्लभ शास्त्री और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की डिबेट खूब सुर्खियों में रही है। गौरभ बल्लभ शास्त्री रातोंरात खूब सुर्खियों में आ गये थे जब एक टीवी डिबेट के दौरान प्रोफेसर गौरभ बल्लभ शास्त्री ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछा था कि बताईए ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं और संबित पात्रा इस सवाल का जवाब नहीं दे पाये थे। इन दिनों एक और टीवी डिबेट खूब सुर्खियों में है। दरअसल एक बार फिर प्रोफेसर गौरभ बल्लभ शास्त्री के सवाल में संबित पात्रा फंस गये।
एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने यह कहा कि प्रो गौरव बल्लभ शास्त्री सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट पढ़कर नहीं आए हैं। इसका जवाब देते हुए गौरव बल्लभ ने संबित पात्रा से पूछा कि आप बताईए सीएए के आॅफिसियल गजट में कितने पेज हैं। संबित पात्रा इस सवाल का जवाब नहीं दे पाये। बाद में उन्होंने कहा कि 4 पेज है लेकिन उनका जवाब गलत निकला। अब यह टीवी डिबेट भी ख्ूाब सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि गौरव बल्लभ शास्त्री ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर जमशेदपुर पूर्वी सीट से सीएम रघुवर दास के खिलाफ विधानसभा का चुनाव भी लड़ा है।