जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की समस्या का हुआ समाधान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश जद(यू.) कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर माननीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कार्यकर्ताओं की समस्या को सुना और प्राप्त आवेदनों के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर माननीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने कहा कि विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं और कार्यकर्ताओं की समस्या का त्वरित समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ज्यादातर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जुड़े मामले सामने आये।

राशन कार्ड से जुड़े मामलों के साथ-साथ अन्य विभागों से भी संबंधित मामले आये थे जिसका त्वरित समाधान किया गया और कार्यकर्ताओं से प्राप्त आवेदनों के आधार पर संबंधित विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं की समस्या का त्वरित समाधान होने से पाटÊ के प्रति उनकी आस्था बढ़ी है। इस अवसर पर मुख्यालय सचिव वासुदेव कुशवाहा भी उपस्थित रहे।

Share This Article