प्रो कबड्डी लीग: फिर हार गया पटना पाइरेट्स, होम कोर्ट पर तेलगु टाइटंस की दस्तक
सिटी पोस्ट लाइव : प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स को लगतार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को पटना में पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स 53-32 से मात दी. प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स की ये लगातार दूसरी हार है और ये दोनों हार उसे अपने होम ग्राउंड के कोर्ट में मिली है.
इससे पहले, हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज वीक के मैच में रविवार को पटना पाइरेट्स को 43-32 से करारी शिकस्त दी थी.वहीं, गुजरात फार्च्यून जाइंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र में अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए मंगलवार को पटना मे आयोजित मैच में पुणे पल्टन को 37-27 से हराया. पुणेरी पल्टन के नितिन तोमर ने इस मैच के दौरान छठे सत्र का अपना 100वां रेड अंक हासिल किया. वह हालांकि बाद में चोटिल होने के कारण बाहर हो गए.
बताते चलें कि प्रो कबड्डी के कुल 11 मैच पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले जा रहे हैं.यहाँ प्रो कबड्डी मैच ग्रौंद में शराबियों के पहुँचने से भी लोग परेशां हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी अरविन्द पाण्डेय पटना के एसएसपी को पत्र लिखकर यहाँ शराबियों के खिलाफ कारवाई की मांग कर चुके हैं. उन्होंने पुलिस को ब्रेथ अनालाईजर लगाने की भी मांग की है.