उपचुनाव : समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी प्रिंस राज और कांग्रेस के अशोक राम ने किया नामांकन
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के उम्मीदवार प्रिंस राज और कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक राम ने नामांकन किया. मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने बताया जिले के जनता आशीर्वाद बनाएगें और इस बार अपने जीत के लिए सारी दारोमदार जनता के आशीर्वाद पर होने की बात कह. NDA गठबंधन के प्रिंस राज ने कहा आज बहुत खुशी और दुख दोनों की घड़ी है और उनकी आंखें भर गई. उन्होंने अपने पिता के अधूरे काम को पूरा करने का वादा किया.
पशुपतिनाथ पारस ने अपने भाई के पुत्र के लिए जनता से अपील की है कि जैसे हाजीपुर से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जीत दिलाई थी. उसी तरह इस बार समस्तीपुर के जनता स्व0 रामचंद्र के पुत्र के बारे में बताया. उन्होंने कहा लड़का पढ़ा लिखा नौजवान है, काबिल है वो अपने पिता के सपनो को पूरा करेगा. भाजपा के रामसुमरण सिंह ने कहा कि सभी गठबंधन के लोगों का पूर्ण सहयोग है. और रिकॉर्ड से जीत दर्ज करेंगे. नामांकन के मौके पर पशुपतिनाथ पारस, वैशाली के MP वीना देवी, महेश्वर हजारी, अश्वमेघ देवी उजियारपुर पूर्व MP, मोरवा विधायक, मोहिउद्दीननगर पूर्व विधायक राणा गंगेश्वर सिंह, दुर्गेश राय,जितेंद्र कुशवाहा, उमेह मिश्रा, बूंटी जायसवाल, बमबम,रिजवान, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.
प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार