गुरु पूर्णिमा : प्रधानमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर लोगों को दी बधाई, हरिद्वार में उमड़ी भीड़
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी और कहा कि यह गुरुओं के समक्ष झुकने का दिन है जिन्होंने समाज को संवारने में अहम भूमिका निभायी है। उन्होंने ट्वीट किया, गुरु पूर्णिमा के पावन दिन हम अपने सभी गुरुओं के सम्मान में उनके समक्ष झुकते हैं जिन्होंने हमारे समाज को प्रेरित करने और उसे आकार देने में अहम भूमिका निभायी है। गुरु पूर्णिमा का पर्व आध्यात्मिक गुरुओं और आध्यात्मिक नेताओं के प्रति सम्मान और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इसे भारत और नेपाल में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
वहीँ आज गुरु पूर्णिमा की शुरुआत के साथ उत्तराखंड स्थित तीर्थ नगरी हरिद्वार में सावन मास में चलने वाली कावड़ यात्रा आरंभ हो चुकी है। हालांकि सावन 17 जुलाई से शुरू होगा, किन्तु शिव भक्त कांवड़िये तीर्थ नगरी हरिद्वार में पहुंच चुके हैं और आज गुरु पूर्णिमा के दिन भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने अपनी कावड़ उठाई व हर की पौड़ी से पवित्र गंगाजल लेकर अपने अपने नगरों और इलाकों की तरफ कूच किया है।
400 से 500 किमी की पैदल यात्रा कर यह शिव भक्त कावड़िये राजस्थान तक गंगाजल लेकर जाएंगे और 30 तारीख को अपने-अपने नगरों और क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे। इस बार कांवड़ यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 10000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, किन्तु कांवड़ियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन या राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने किसी भी प्रकार का कोई इंतज़ाम किया हो ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा है।