प्राथमिक शिक्षकों को नवरात्रि से पहले मिलेगा वेतन, मिलेगी अगस्त की सैलरी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अगस्त महीने से वेतन का इंतज़ार कर रहे राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रारंभिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है .सरकार नवरात्रि से पहले करीब 2.5 लाख शिक्षकों को वेतन दे देगी.शिक्षा विभाग ने राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के अगस्त के वेतन की राशि जारी करने का निर्देश दिया है. नवरात्रि से पहले सभी शिक्षकों को सैलरी मिल जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को 24 घंटे के अंदर वेतन जारी करने का निर्देश जारी किया है.

नवरात्रि कल से शुरू हो रही है. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को वेतन मांग पत्र के आधार पर समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों का अगस्त 2021 के वेतन भुगतान के लिए 9 अरब 10 करोड़ 69 लाख 58 हजार 464 रुपए उपलब्ध कराए हैं. इसमें SSA मद से 7 अरब 83 करोड 30 लाख 10 हजार रुपए और GOB मद से 1 अरब 27 करोड़ 39 लाख 48 हजार 464 रुपए शामिल हैं.गौरतलब है कि राज्य के शिक्षक लंबे समय से वेतन बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. सरकार ने पिछले साल ही शिक्षकों का वेतन एक अप्रैल से 15% बढ़ाने का आश्वासन इन्हें दिया था. उनके लिए सेवा शर्त भी निर्धारित की गई थी.

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडे ने कहा कि शिक्षा विभाग के विभागीय संकल्प संख्या 1157 दिनांक 20 सितंबर 2020 द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन में एक अप्रैल 2021 से 15 फीसदी वृद्धि करने का निर्णय लिया गया था.लेकिन कुछ नहीं हुआ.तीन माह से वेतन बकाया और दो वर्षों से एरियर बकाया है. बिहार कैबिनेट से पास हुआ और पत्र निकलने के बावजूद 15 फीसदी वेतन नहीं बढ़ाया गया है.

Share This Article