गांधी सेतु पर दोपहिया वाहन के परिचालन पर रोक

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव: अगर आप अपने दो पहिया वाहन से उत्तर बिहार की ओर जाने का सोच रहे तो अब आपको कोई और रास्ता चुनना पड़ेगा क्यूंकि गांधी सेतु पर दोपहिया वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गई है| पटना के ट्रैफिक एसपी का पदभार संभालने के पश्चात पहली बार गांधी सेतु के यातायात का जायजा करने पहुंचे पीएन मिश्रा ने कहा कि अब गांधी सेतु पर दोपहिया वाहनों का परिचालन नहीं होगा| इसके साथ ही सुबह के 6:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक सेतु पर दोपहिया वाहनों के परिचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा| हालांकि इस दौरान गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल के रास्ते बाइक सवार जा सकते हैं| ट्रैफिक एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में गांधी सेतु पर बाइक दुर्घटना की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए या अहम फैसला लिया गया है|

Share This Article