संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू, वित्त मंत्री आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: संसद के बजट सत्र में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण शुरू हो चूका है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी.  बता दें कि, केंद्र सरकार के द्वारा 1 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, आर्थिक सर्वेक्षण में केंद्र सरकार की तरफ से अर्थव्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी विस्तृत रूप में दी जाती है. इसके साथ ही भविष्य की संभावनाओं और चुनौतियों के साथ भी विभिन्न क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी दी जाती है. वहीं इस बार का बजट सत्र बहुत ही अहम माना जा रहा है. यह इस दशक का पहला बजट है. इस बार कोरोना को लेकर अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है. वहीं इस सत्र में हर एक पहलुओं पर चर्चाएं होंगी.

 

 

Share This Article