सुशील मोदी का लालू पर निशाना, कहा- जो मुखिया बनने लायक नहीं उसे पार्टी अध्यक्ष चुन रही
सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों बिहार की सियासत बेहद गर्म हो चली है. जहां एक तरफ विपक्ष सरकार पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ रही, वहीँ सत्ताधारी पार्टी भी विपक्ष पर कटाक्ष कर रही है. एक बार फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निशाने पर राजद और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव हैं. बता दें राजद पार्टी ने एक बार फिर लालू यादव को 11वीं बार अध्यक्ष चुना है. जिसके बाद सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनकी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि जो व्यक्ति मुखिया का चुनाव लड़ने तक के लिए अयोग्य घोषित है उसे पार्टी अपना अध्यक्ष चुन रही है.
बिहार एक हजार करोड़ के जिस चारा घोटाला के कारण देश भर में शर्मसार हुआ, उसमें लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को अब तक चार मामलों में दोषी पाकर सजा सुनायी जा चुकी है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सजायाफ्ता होने के कारण जो व्यक्ति मुखिया तक का चुनाव .. pic.twitter.com/1ppWrmDrZN
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 3, 2019
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा गया है कि बिहार एक हजार करोड़ के जिस चारा घोटाला के कारण देश भर में शर्मसार हुआ, उसमें लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को अब तक चार मामलों में दोषी पाकर सजा सुनायी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सजायाफ्ता होने के कारण जो व्यक्ति मुखिया तक का चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित है, उसे एक पार्टी 11 वीं बार अपना अध्यक्ष चुन रही है. सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने जेल से ही इस बार शीर्ष पद के लिए नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी की और समर्थकों ने महाभ्रष्टाचार के दोषी व्यक्ति के ऐसा करने को इस तरह बयां किया जैसे वे किसी नेक काम के लिए दंडित किये गए हों.