राहुल अड़े इस्तीफे पर, कांग्रेस का अगला अध्यक्ष ये पूर्व गृहमंत्री बन सकते हैं!
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफ़ा देनें पर पड़े हैं, राहुल गांधी को मानने के लिए बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता पहुँच रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. बता दें कि – कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने को लेकर भी पार्टी में काफी लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि, अब ये चर्चाएं निर्णायक रूप लेती नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अब राहुल गांधी के उत्तराधिकारी के नाम पर मुहर लग गई है।
खबरों की माने तो कांग्रेस ने पार्टी की कमान किसके हाथ में देनी है उसके लिए उपयुक्त नेता का चुनाव कर लिया है। कांग्रेस आलाकमान ने गांधी परिवार संग सभी नामों पर विचार-विमर्श करने के बाद मन बनाया है कि पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को पार्टी का अगला अध्यक्ष बनाया जाए। फिलहाल, इसकी घोषणा में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि, अभी पार्टी में इस्तीफा देने का दौर चल रहा है।