राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई को लेंगी शपथ,इस मौके के लिए भाभी जी लेकर आ रही हैं खास साड़ी|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव- देश की नवनिर्वाचित 15वी और पहली आदिवाशी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार यानी 25 जुलाई को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी. राजधानी दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान वो पारंपरिक संथाली साड़ी में नजर आ सकती हैं. इसे लेकर मूर्मू की भाभी सुकरी टुडू पूर्वी भारत में संथाल समुदाय की महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली एक खास साड़ी लेकर दिल्ली आ रही हैं.

 

भाभी जी लेकर आ रही हैं खास साड़ी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की भाभी सुकरी अपने पति तारिणीसेन टुडू के साथ संसद के केंद्रीय कक्ष में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गयीं. सुकरी ने कहा, ‘मैं दीदी के लिए पारंपरिक संथाली साड़ी ला रही हूं और उम्मीद करती हूं कि वो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इसे पहनेंगी. मुझे अभी पता नहीं है कि वो असल में इस अवसर पर क्या पहनेंगी. राष्ट्रपति भवन नए राष्ट्रपति की पोशाक का फैसला लेगा.

 

संथाली समुदाय की महिलाएं पहनती हैं ये साड़ी

संथाली साड़ियों के एक छोर में कुछ धारियों का काम होता है और संथाली समुदाय की महिलाएं इसे खास मौकों पर पहनती हैं. संथाली साड़ियों में लम्बाकार में एक समान धारियां होती हैं और दोनों छोरों पर एक जैसी डिजाइन होती है. सुकरी अपने पति और परिवार के साथ मयूरभंज जिले में रायरंगपुर के समीप उपरबेड़ा गांव में रहती हैं. उन्होंने कहा कि वह मुर्मू के लिए पारंपरिक मिठाई ‘अरिसा पिठा’ भी लेकर जा रही हैं.इसी के साथ कई बारे नेता भी शपथ ग्रहण के मौके पर पहुचने वाली है|

 

Share This Article