सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधान सभा चुनाव के टिकेट के लिए मारामारी मची है. अभीतक न तो NDA और ना ही महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बटवारा हुआ है.लेकिन टिकेट के दावेदार दोनों गठबंधनों के नेताओं के दरवाजे पर माथा टेकने में जुटे हुए हैं. RJD के टिकेट चाहनेवालों की मुश्किल ये है कि उन्हें अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के दरबार में हाजिरी लगानी पड़ रही है. लालू यादव चारा घोटाले में सजायफ्ता हैं. रांची बिरसा मुंडा जेल के कैदी हैं.वो रिम्स के डायरेक्टर के बंगले में रहकर अपना ईलाज करवा रहे हैं.
टिकेट के दावेदार सैकड़ों की तादाद में उनसे मिलने पहुँच रहे हैं.बीजेपी के नेता लालू यादव पर जेल मैन्युअल की धज्जियाँ उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं.. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sheel Kumar Modi) ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल से पार्टी चला रहे हैं और और टिकट बांटने में अहम् राजनीतिक भूमिका निभा रहे हैं. सुशील मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘एक हजार करोड़ रुपये के चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद को जेल की सजा हुई, लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Sarkar) ने उन्हें इलाज के नाम पर पहले रिम्स (Rims) में और फिर पृथक-वास के बहाने आलीशान बंगले में पहुंचा दिया.’
बीजेपी के इस हमले के बाद अब झारखण्ड सरकार ने बिहार से लालू यादव से मिलने रांची जानेवाले लोगों को 14 दिनों तक के लिए क्वारंटाइन करने का फैसला ले लिया है.टिकट चाह लेकर रांची पहुंचने वाले दावेदार हों या फिर सीटों का पेंच सुलझाने की उम्मीद लेकर लालू दरबार में पहुंचने वाले आरजेडी के सहयोगी दलों के नेता हों अब रांची पहुंचते हीं वे बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगे. दूसरे राज्य से अगर कोई भी व्यक्ति बिना इजाजत लालू से मिलने पहुंचता है तो उसे जिला प्रशासन चैदह दिनों के लिए क्वेरेंटाइन करा देगा.
गौरतलब है कि सुशील ने आरोप लगाया है कि ‘सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने रोजाना दर्जन-भर लोग उनके बंगले पर पहुंच रहे हैं. बिहार में चुनाव लड़ने के इच्छुक 200 से ज्यादा लोग रांची जाकर उन्हें बायोडाटा दे चुके हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यदि झारखंड सरकार जेल नियामवली की धज्जियां उड़ा कर लालू प्रसाद को जेल से पार्टी चलाने और टिकट बांटने में राजनीतिक भूमिका निभाने का मौका दे रही है, तो हम चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की अपील करेंगे.’