बे-टिकेट यात्रा करने वालों से 1000 रुपये जुर्माना वसूलने की तैयारी
सिटी पोस्ट लाइव: रेलवे बोर्ड अक्टूबर से बिना टिकट यात्रियों से किराए के साथ एक हजार रुपये जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के अनुसार अनधिकृत टिकट लेकर सफर करने वालों से किराए के साथ साथ पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूले जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड ने तैयार किया है. बिना टिकट या अनधिकृत सफर करते पकड़े गए तो एसी के बराबर का किराया जुर्माने के रूप में वसूला जाएगा. यह जुर्माना कम से कम एक हजार रुपये होगा.
ट्रेनों में लगातार बिना टिकट और अनधिकृत यात्रियों की संख्या बढ़ने यात्रियों की बढ़ रही परेशानी को लेकर रेलवे गंभीर है. गौरतलब है कि पिछले माह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने अपनी मुंबई यात्रा के दौरान निरीक्षण शुरू कर दिया था .इस दौरान सैकड़ों बिना टिकट यात्री पकड़े गए थे.इसके बाद चेयरमैन ने मुंबई के रेल अधिकारियों से बिना टिकट यात्रियों को रोकने के सुझाव मांगे थे. अधिकारियों ने यात्रियों से 250 रुपये जुर्माना वसूलने की जगह उसे बढाकर न्यूनतम एक हजार रुपये कर देने की सिफारिश की है.. रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने दिल्ली लौटने पर अधिकारियों को बिना टिकट जुर्माना बढ़ाने के लिए कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है.
मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल के अनुसार भारतीय रेलवे के संचालन के समय से बिना टिकट यात्रियों पर जुर्माने का प्रावधान रहा है. बिना टिकट यात्रियों की संख्या बढ़ने पर जुर्माना राशि भी बढ़ाई जाती रही है. 1985 में जुर्माना राशि बढ़ाकर 50 रुपये की गई थी. उसके बाद 1999 में जुर्माना राशि बढ़ाकर 250 रुपये कर दी गई. अब एक बार फिर से जुर्माना राशि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.