सिटी पोस्ट लाइव : इस साल के अंत में कांग्रेस पार्टी का संगठनात्मक चुनाव होना है.माना जा रहा है कि इसी दौरान राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व अपने हाथों में ले सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अंतरिम अवधि में लोकसभा चुनाव पर अलग से फोकस कर रही है. अगले लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया और ऑनलाइन ताकत को और मजबूत करने को लेकर पार्टी विशेष तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि कोविड -19 महामारी के दौरान पार्टी को सोशल मीडिया की ताकत की कमी का अनुभव हुआ था.
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावों के बाद अगले दो साल में कई अन्य राज्यों के भी चुनाव होंगे. इसके ठीक बाद 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे. इसको ध्यान में रखते हुए 2024 चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के नाम पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है. इन व्हाट्सअप ग्रुप का थीम “राहुल/आरजी कनेक्ट” है. पार्टी राज्यों में कैडर के लोगों के कांटैक्ट को बढ़ाने के लिए एक ऐप बनाने की भी योजना बना रही है. पार्टी का मानना है कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले इसकी सोशल मीडिया और ऑनलाइन ताकत को और मजबूत किया जाना जरुरी है.
व्हाट्सएप ग्रुप-आरजी कनेक्ट 2024- नाम से लांच किया जाएगा. इसके माध्यम से सदस्यों को वितरित प्रचार सामग्री और राजनीतिक संदेशों को अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके और अन्य नागरिकों को प्रसारित करने के लिए आगे बढ़ाने के लिए कहा जाएगा. पार्टी की योजना शुरू में राज्यों में कई बड़े समूह बनाने की है, फिर उन्हें जोनल स्तर के विधानसभा खंड स्तर पर उप-विभाजित करने की है. कुछ राज्यों में इन्हें बूथ स्तर तक भी ले जाने की योजना है. सूत्रों के अनुसार सक्रिय सदस्यों को इन व्हाट्सएप ग्रुपों का हिस्सा बनाया जाएगा, जो तब परियोजना के लिए तैयार की गई रणनीति के माध्यम से पार्टी के सदस्यों और आम मतदाताओं के साथ नेटवर्क करेंगे.
“राहुल कनेक्ट” थीम के साथ सोशल मीडिया अभियान पर कांग्रेस जिस महत्वाकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ा रही है, उसे देखते हुए, यह एक संकेत के रूप में देखा जा सकता है कि राहुल वर्ष के अंत में जब संगठनात्मक चुनाव निर्धारित हैं, पार्टी का नेतृत्व ग्रहण कर सकते हैं। इससे यह भी पता चलता कि कांग्रेस अंतरिम अवधि में लोकसभा चुनाव पर अलग से फोकस कर रही है. कांग्रेस अपने सदस्यता अभियान के बीच में, जो संगठनात्मक चुनावों से पहले है, सदस्यों को कार्ड जारी करेगी, जिन्हें उसके बाद व्हाट्सएप समूहों में नामांकित किया जाएगा। पता चला है कि कांग्रेस इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसी तरह का कैडर इंटरफेस बनाएगी.
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि 2024 में पार्टी ने अगर जनता में अपनी पहुंच बनाने में सफल नहीं हुई तो उसके सामने अपने अस्तित्व को आगे बचाए रखना मुश्किल हो जाएगा. पार्टी के लिए यह कठिन दौर है और इस दौरान वह पूरी सक्रियता से अपने संगठन को मजबूत करने और जनता से जुड़ने में जुटेगी. राहुल गांधी के हाथ में पार्टी की कमान आने से पहले पार्टी को मजबूत करने की कवायद के रूप में इसे देखा जा रहा है.