13 प्वाइंट रोस्टर में अध्यादेश के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में सवर्ण सेना
सिटी पोस्ट लाइव : सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने बताया कि न्यायपालिका लोकतंत्र का रीढ़ के समान है. NDA गठबंधन ने न्यायपालिका व्यवस्था को मजाक बना दिया है, आये दिन इस सरकार में यह देखने को मिल रहा है कि समाज के अतिसंवेदनशील मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ यह सरकार अध्यादेश लाकर न्यायपालिका के आदेश को बदलने का काम कर रही है, जिसके कारण देश की जनता में अविश्वास एवं गुस्से का माहौल उत्पन्न हो रहा है. NDA सरकार अपने वोट बैंक के लिए वायुसेना, जलसेना, थलसेना सहित न्यायपालिका में भी अगर आरक्षण लागू करेगी, तब वह दिन दूर नहीं कि हमारा देश फिर से गुलामी के कगार पर आजाएगा.
भगवत शर्मा ने कहा कि ऐसे सरकार से आग्रह है कि वे ऐसे अतिसंवेदनशील मुद्दे पर न्यायालय के आदेश के साथ किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ न करें. सरकार के द्वारा ऐसा बार-बार करना न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुँचने जैसा है. सवर्ण सेना सरकार को चेतावनी देते हुए आगाह करती है कि लोकतंत्र के रीढ़ को कमजोर करना सरकार बन्द करे. भारतीय न्यायपालिका व्यवस्था के साथ क्रुर मजाक बन्द करे, अन्यथा सवर्ण सेना सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी. इसके लिए आगामी दिनों में बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर जनता को तानाशाही सरकार के इस रवैये से जागरूक करने का काम करेगी.
Comments are closed.