देश के कद्दावर क्षत्रिय नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी 10 और 11 जनवरी को रहेंगे बिहार में

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : साढ़े चौदह वर्षों से जेल की सलाखों में कैद पूर्व सांसद आनंद मोहन की ससम्मान रिहाई और कुछ अन्य मांगों को लेकर बिहार के पटना में आयोजित होने वाली “सिंह गर्जना रैली” की तैयारी अब काफी जोरों पर है। पूर्व सांसद आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद के संयोजन में आहूत इस रैली में, देश भर के नामचीन क्षत्रिय और सर्वसमाज के संगठन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आ रहे हैं।

विधायक चेतन आनंद और उनकी माँ पूर्व सांसद लवली आनंद, अभी झारखण्ड के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं। झारखण्ड में पूर्व सांसद आनंद मोहन को भारी संख्या में चाहने वाले लोग हैं। अभी झारखण्ड में कुछ जगहों पर ही कार्यक्रम हुए हैं, जिसमें आनंद मोहन के असीमित चाहने वालों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर, यह साबित कर दिया है कि पटना में आयोजित होने वाली रैली अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी। पूर्व सांसद आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमान मोहन, जो ब्रिटेन में रह कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, वह भी 30 दिसम्बर को बिहार आ चुके हैं। अंशुमान मोहन ने बिहार आते ही, दरभंगा में आयोजित सभा को संबोधित किया। अभी बिहार की सभी सभाओं में, अंशुमान मोहन और उनकी बड़ी बहन सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट सुरभि आनंद मौजूद रहेंगी, जबकि झारखण्ड की कमान पूर्व सांसद लवली आनंद और विधायक चेतन आनंद, संभाले रहेंगे। इधर, देश के सबसे बड़े सामाजिक संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का बिहार आगमन भी सुनिश्चित किया गया है।

संगठन के राष्ट्रीय प्रधान सलाहकार दादा ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि संगठन के राष्ट्रीय चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी दो दिवसीय दौरे पर 10 जनवरी को पटना पहुंचेंगे। 10 जनवरी को श्री गीगामेडी, सुपौल में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचने का आग्रह करेंगे। 11 जनवरी को मुजफ्फरपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, एक बड़ी सभा को सम्बोधित करेंगे। 11 जनवरी की देर शाम पटना में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह मुखिया के नेतृत्व में, “सिंह गर्जना रैली” को, महारैली बनाने की रणनीति पर गहरी चर्चा होगी। संगठन का सारा कार्यक्रम, संगठन के राष्ट्रीय प्रधान सलाहकार दादा ठाकुर की देख-रेख में होगा।

प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दादा ठाकुर ने कहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोनों कार्यक्रम में पूर्व सांसद लवली आनंद और विधायक चेतन आनंद मौजूद रहेंगे। इस रैली का मकसद है कि सरकार, बिना किसी इफ और बट के, आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता पूरी तरह से साफ कर दे। देश, आनंद मोहन को अपने बीच देखना चाहता है। अगर, किसी साजिश और षड्यन्त की वजह से आनंद मोहन की रिहाई में कोई बाधा उतपन्न की गई, तो आगे महा तांडव होगा।

पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर कुमार सिंह

Share This Article