सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव बिहार आते ही यहां की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने अपना एक इंटरव्यू भी दिया. जिसके दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला तो किया ही साथ ही कांग्रेस को लेकर भी पूरी तरह से क्लियर दिखे. कांग्रेस को लेकर उन्होंने अपने सारे विचार रखे. वहीं, अब उनके बयान के बाद वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. राजद और कांग्रेस के बीच भयंकर जंग छिड़ गयी है. लालू यादव के बयान को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है.
लालू यादव ने कांग्रेस को लेकर कहा था कि, कांग्रेस का वजूद राष्टीय स्तर का है. हमने जितना कांग्रेस के लिए किया उतना किसने किया. वहीं, इसे लेकर ही प्रेमचंद्र मिश्रा ने करारा जवाब देते हुए कहा कि, राजद सुप्रीमो राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का साथ चाहते और बिहार में वे कांग्रेसी को गाली देते हैं. अब इस तरह की राजनीति नहीं चलेगी. साथ ही कहा कि, लालू प्रसाद यादव जैसे नेता कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ तो रोज बयान देते हैं, लेकिन भाजपा के नेताओं पर वे कुछ नहीं बोलते.
बता दें कि, इंटरव्यू के दौरान लालू यादव ने यह भी कहा था कि, कांग्रेस का जितना हमने किया है उतना और किसी ने किया क्या? लेकिन, इस बात को कांग्रेस की नौकरी करने वाले छुटभैये नेता इस बात को नहीं समझते हैं. बता दें राजद और कांग्रेस के बीच तल्खी बरकरार है. लगातार दोनों पार्टियों के बीच तकरार जारी है. उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के नेता आमने-सामने आ गए हैं. वहीं, अब दोनों पार्टी अलग-अलग उपचुनाव लड़ रहे हैं.