प्रेमा चौधरी ने लिया राजद में वापसी का फैसला, कहा- JDU में घुटन महसूस होती है

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में आये दिनों उथल-पुथल मची रहती है. साथ ही पार्टियों का पाला बदलने की प्रक्रिया भी जारी रहती है. इसी क्रम में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए राजद में एक बार फिर से वापसी कर ली है. बता दें कि, प्रेमा चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही जदयू में शामिल हो गयी थी. वहीं, एक बार फिर से उन्होंने राजद का दामन थम लिया है.

अपने इस निर्णय को लेकर प्रेमा चौधरी ने बड़ा बयान भी दिया है. प्रेमा चौधरी ने जदयू को दूसरे दल के नेताओं के लिए डंपिंग यार्ड भी बताया है. उन्होंने कहा कि, उन्हें जदयू में घुटन महसूस होती है. यहां अच्छे लोगों को काम करने नहीं दिया जाता है और उनकी क़द्र भी नहीं है. साथ ही कहा कि, वह बड़ी उम्मीद के साथ जदयू में आई थी लेकिन, उन्हें अब तक ऐसा लगता रहा कि वह किसी किराए के घर में रह रही हैं.

बता दें कि, प्रेमा चौधरी पातेपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, नीतीश कुमार ने उन्हें पातेपुर से टिकट देने का भरोसा दिया था लेकिन, नीतीश कुमार ने ऐसा नहीं किया. साथ ही कहा कि, उन्हें पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया और उसकी जिम्मेदारी भी बखूबी निभाया. लेकिन, अब वह जदयू में नहीं रह सकती. नतीजन, उन्होंने राजद में वापसी का फैसला ले लिया.

Share This Article